नवनिर्वाचित जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

0
115

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। झारखंड विधानसभा के स्पीकर कक्ष में गांडेय से नवनिर्वाचित जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन को शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे। लोकसभा चुनाव 2024 के साथ हुए गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 27 हजार से अधिक मतों से हराया था।

गांडेय से झामुमो के डॉ. सरफराज विधायक थे। इस सीट से डॉ. सरफराज के इस्तीफा देने से खाली हुआ था। हेमंत सोरेन से जब ईडी पूछताछ कर रही थी तभी ऐसी आशांका थी कि हेमंत की गिरफ्तारी हो सकती है। उसी समय ऐसी स्थति में राज्य और पार्टी के अंदर उथल-पुथल न हो और कल्पना मुख्यमंत्री की बागडोर संभाल सके, इसलिए गांडेय विधानसभा पद को खाली किया गया था। क्योंकी गांडेय को झामुमो की सुरक्षित सीट मानी जाती है। उक्त सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव कराया गया। ज्ञात हो कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव की जिम्मेवारी संभाली और इनके कुसल नेतृत्व में झामुमो ने झारखंड में तीन सीटें जीत लीं।