एनटीपीसी से छाई ढुलाई के खिलाफ महिलाएं उतरी सड़क पर…

0
473

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। एनटीपीसी से छाई ढुलाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ टंडवा प्रखंड के राहम गांव की महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं। राहम बायपास में महिलाओं ने छाई ढुलाई के कार्य को बाधित कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई, महिलाओं का कहना था कि जबसे छाई की ढुलाई गांव के सड़क से शुरू हुई है लोग प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। घरों में छाई की मोटी परत जम जा रही है, लोग बीमार पड़ रहे हैं। रूबी देवी के नेतृत्व में सड़क पर उतरी महिलाओं ने कहा की जबतक ढुलाई बन्द नही हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। बताया गया कि एनटीपीसी से प्रतिदिन लगभग पांच हजार टन छाई की ढुलाई होती है, महिलाओं ने कोयला ढुलाई को भी बाधित कर दिया, महिलाओं का कहना है कि आबादी से हटकर छाई की ढुलाई की जाए। हालंाकी आक्रोशित महिलाओं को समझा कर वाहनों का परिचालन प्रारंभ करा दिया गया है। लेकिन आंदोल कभी भी उग्र रुप ले सकता है। इस कार्य में प्रतिमा देवी, गायत्री देवी, झनवा देवी, शम्मा प्रवीण, मीना देवी, सुनीता देवी, बुलानी देवी, ललिता देवी, नुरेशा प्रवीण, यशोदा देवी, उर्मिला देवी, मुनिया देवी समेत अन्य उपस्थित थी।