पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 7 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 75 सिमकार्ड, 16 एटीएम कार्ड बरामद

0
312

न्यूज स्केल डेस्क
पटना/गोपालगंज। बिहार राज्य के गोपालगंज जिा अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भितभेरवा में किराए के मकान में रह रहे 12 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफल रही। सभी युवक किराए के मकान मे रहकर ऑनलाइन गेम के नाम पर पैसा ट्रांसफर करा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में यूपी के गाजीपुर जिला व गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के अपराधी शामिल हैं। गोपालगंज एसपी ने इस संबंध में बताया कि नगर थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए 12 अपराधियों को 7 लैपटॉप, 42 मोबाइल, 16 एटीएम व 75 सिमकाड के साथ गिरफ्तार किया है। ये लोग प्रतिबंधित गेम महादेव के नाम पर लोगों से पैसा ट्रांसफर कराते थे। गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों ने कई लैपटॉप का स्क्रीन डैमेज कर दिया, साइबर थाना के माध्यम से इनके बैंक अकाउंट की जांच कराई जा रही है।