झारखण्ड/गुमला -40घाघरा थाना क्षेत्र के नौडीहा पुल में पिकअप वाहन के टकरा जाने से वाहन में स्वर लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला और रांची रेफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार केरागानी गांव से लोहरदगा जिले के कंडरा डीपा टोली में बारात गया था वापसी के दौरान नौडीहा में पुल में वाहन टकरा गया जिससे यह घटना घटी घटना इतना जबरदस्त था की टक्कर के बाद वहां में सवार सभी लोग 40 फिट पुल से नीचे गिर गए। घायलों में केरागनी निवासी राजकुमार उरांव, नंदू लोहरा, चंद्रपाल उरांव, कमलेश उरांव, कर्मपाल कुमार, संकेश्वर कुमार, राजकुमार उरांव, अमर उरांव के अलावे दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कांग्रेसी नेता शिवकुमार भगत उर्फ टुनटुन स्थानीय पुलिस व अशोक उरांव घटनास्थल से अस्पताल लाकर इलाज कराया इसके बाद गुमला भेजने में मदद किया। इधर घटना इतना जबरदस्त था और घायलों की संख्या इतनी हो गई की एंबुलेंस लोहरदगा बिशनपुर गुमला सिसई से मंगाया गया तब जाकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा सका।
*विजय साहू कंस्ट्रक्शन व एनएचआई की लापरवाही से घटी घटना*
कांग्रेस नेता शिवकुमार भगत ने कहा किदुर्घटना विजय साहू कंट्रक्शन कंपनी और एनएचआई की लापरवाही से घटी है।एनएचआई में विजय साहू कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पिछले 1 वर्ष से अधिक से सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिस जगह पर घटना घटी वहां पर भी नया पुल का निर्माण किया जा रहा है,लेकिन निर्माण स्थल पर किसी भी तरह का कोई सूचना बोर्ड या फिर यात्रियों को इंगित करने जैसा मार्किंग नहीं किया गया है। साथ ही पुल की स्थिति इतनी जर्जर थी कि इतनी बड़ी हादसा हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। जर्जर पुल का मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने मांग किया था पूर्व में भी इसी पुल पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में जान कमा चुके हैं।