अनुकम्पा के तहत दो को मिला चौकीदार का नियुक्ति पत्र
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला अनुकम्पा समिति द्वारा दिवंगत दो कर्मियों के आश्रितों को चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया है। अनुकंपा समिति के अनुशांसा के उपरांत उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा शशि कुमार पासवान, पिता स्व. रामचन्द्र पासवान, ग्राम व पोस्ट धनगडा, थाना टण्डवा, जिला चतरा को व आरती देवी, पति स्व. राम पवन कुमार, ग्राम डाड़ी, पोस्ट एदला, थाना सिमरिया, जिला चतरा को नियुक्ती पत्र दिया गया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने दोनो को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र देते हुए कार्येां को इमांदारीपूर्वक करने की बात कही।