लू की चपेट में आने से एक्स आर्मी जवान की मौत
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाडरम गांव में लू की चपेट में आने से एक्स आर्मी जवान 35 वर्षीय पुत्र कुलेश्वर गोप पिता स्व. द्वारका गोप की मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि इनकी तबियत 3 दिन से खराब थी। अपने स्तर से दवा भी चला रही थी। परन्तु आज अचानक इनको हिचकी आयी और सांसे रुक गई। ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद हड़बड़ाए परिजनों ने कुलेश्वर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। परन्तु चिकित्सक ने इन्हें जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। इधर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद कुलेश्वर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि कुलेश्वर गोप आर्मी के जवान थे, जो कुछ दिन पूर्व ही भीआरएस लेकर घर आये थे।