विभिन्न मुद्दों को लेकर वाहन मालिकों ने की बैठक, नकास कंपनी के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी

0
195

विभिन्न मुद्दों को लेकर वाहन मालिकों ने की बैठक, नकास कंपनी के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। आम्रपाली कोल परियोजना से आरसीआर मोड़ में कोयले की ढुलाई के दौरान उत्पन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्थापित-प्रभावित हाईवा संयोजक मंडली के नेतृत्व में वाहन मालिकों की बैठक शनिवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत सेरनदाग में हुई। बैठक में अरोप लगाया गया कि कोल परियोजना क्षेत्र में स्थानीय वाहन मालिकों का जमकर शोषण हो किया जा रहा है और सारा सिस्टम मूकदर्शी होकर देख रहा है। इस दौरान कोल प्रबंधन के उदासीन व ट्रांसपोर्टरों की मनमानी पर वाहन मालिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुवे नकास कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाला। वहीं सर्वसम्मति से सामुहिक हितों पर ठोस रणनीति बनाते हुवे बाहरी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने, माइंस से नकास कंपनी के कोयले की लोडिंग नहीं करने, ट्रांसपोर्टरों द्वारा लोडरों की संख्या बढ़ाने, एनटीपीसी के लिए 6 नंबर बैरियर में कोयला उपलब्ध कराने, प्रति टन 200 रुपए के दर से ढुलाई का भाड़ा देने, 15 दिनों के अंतराल पर भाड़ा भुगतान करने, हिंडाल्को द्वारा आरसीआर मोड़ के कोयले की ढुलाई बंद करने की हिदायत देते हुवे वाहन मालिकों को पूर्ववत तरीके से कोयला उपलब्ध कराने की मांग की गई। बताया गया कि मांगों पर समुचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रबंधन व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के विरुद्ध सख्त आंदोलन की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता महाबीर साहु व संचालन बिजय साहु ने किया। मौके पर सुरेश साहु, रंजीत महतो, मनोज राम,दीपक महतो, हुलास साव, मोहन साव, सुरेश महतो, महेन्द्र साव, हीरामन महतो, नेपाल साव आदि मौजूद थे।