सड़क हादसे में किशोरी की मौत, 3 घंटे रहा सड़क जाम

0
505

सड़क हादसे में किशोरी की मौत, 3 घंटे रहा सड़क जाम

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। रविवार को इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत असढ़िया चौक के समीप ट्रेलर व ऑटो में टक्कर हो गई। जिसमें 10 वर्षय किशोरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा रोड को जाम कर दिया। वहीं सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, आक्रोषित लोगों को समझााने का हर संभव प्रयाश किया पर पर लोग नहीं माने। मृतका कि पहचान हजारीबाग जिले के कटकमसांड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढौठवा गांव निवासी हसनैन अंसारी की 10 वर्षिय पुत्री हशीना खातून के रूप में की गई। जबकी घटनास्थल पर बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बाकीरा, थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, एसआई विजय कुमार सिंह, सहरजाम के जीतेन्द्र रजक मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों व परिजनों को समझााबूझााकर 3 घंटे के बाद जाम हटवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया।