मुखिया ने रक्सी मोड़ में किया साप्ताहिक सब्जी बाजार का शुभारंभ
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड के धनगड़ा पंचायत अंतर्गत रक्सी मोड़ के समीप साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया अरविंद सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि अब आस-पास के ग्रामीणों को सब्जी खरीदने के लिए सिमरिया, टंडवा व मिश्रौल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आम ग्रामीणों से खरीदारी करने की अपील भी की।आयोजक समिति रक्सी गांव के ग्रामीणों ने दुकानदारों व ग्राहकों की हर सुविधा दिए जाने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने खूब अपने जरूरत के समान की खरीदारी की। उद्घाटन अवर पर जयप्रकाश साव, जीवन राम, चंद्रदेव साहु, भागवत प्रसाद, महावीर राणा, जगदेव राम, रवींद्र चौबे, दिगेश्वर चौबे, प्रकाश यादव, अर्जुन राम,धर्मेंद्र राम, अभिषेक राज, राधे राणा समेत भरी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित थे।