बीडीओ ने की प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें 15 वें वित्त योजना, अबुआ आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि सभी आवास स्थल निरीक्षण कर लाभुकों का दूसरी क़िस्त की राशि देने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, प्रियंका प्रिया, चितरंजन शर्मा, आवास कोऑर्डिनेटर फरहत नाज़नी, 15 वित्त के शेखर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।