झारखण्ड/गुमला -घाघरा बाबा धाम पुल के समीप शुक्रवार को दोपहर वक्त पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुए चार पहिया कार से घाघरा पुलिस ने गांजा बरामद किया है।घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार हुंडई कंपनी के औरा नामक चार चक्का कार गाड़ी जो नई थी। जो उक्त कार चांदनी चौक में एक युवक के मोटरसाइकिल में सटते हुए पार हो गया। इसके बाद उक्त मोटर साइकिल चालक युवक उसका पीछा करते आया। जहां उक्त कार बाबा धाम पुल के समीप स्पीड गति से मोड़ पर पेड़ से जा टकराया।जिसके बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वही कार में सवार दो युवक कार को छोड़कर फरार हो गए ।इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंची। तो ग्रामीणों ने देखा कि उक्त कार में बोरी में कुछ रखी हुई है। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली। घाघरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। तो देखा की कार में 5 बोरा में गांजा रखी गई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ह उक्त वाहन में 5 बोरी गांजा का अनुमान लगभग 30 लाख रुपया बताया जा रहा है