Wednesday, October 30, 2024

तीसरी बार मोदी पीएम पद की 9 जून को लेंगे शपथ, तैयार हुआ नडीए में मंत्रालय बंटवारे का फॉर्मूला…

न्यूज स्केल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाना है। उसके बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचकर दावा पेश किया जाएगा और नौ जून को प्रधानमंत्री के रूप में मोदी शपथ लेंगे। ज्ञात हो कि बुधवार को राजग दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की थी। वहीं मोदी के नेतृत्व पर सहमति बन गई थी। लेकिन नेता सदन का चुनाव संसदीय दल की बैठक में ही होता है। शुक्रवार को वह पूरा हो जाएगा। बुधवार बैठक में ही सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में बंटवारे को लेकर बता दिया गया था कि फॉर्मूला तैयार कर लिया जाएगा जिसपर सहमति होगी।

तीन तीन मंत्री पद जदयू और टीडीपी को

सूत्रों के अनुसार किसी नंबर फार्मूले की बजाय सभी सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना है। ऐसे में पांच तक सदस्य वाले दलों को एक-एक मंत्री पद और उनसे ज्यादा वाले जदयू और टीडीपी को तीन-तीन मंत्री पद दिया जा सकता है। हालांकि इस बात की अटकलें तेज चलती रही कि इन दलों की ओर से चार मंत्री पद मांगा गया है और टीडीपी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी मांगी गई है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हुई बैठक

उपरोक्त मांगों को दोनों दलों में किसी ने भी औपचारिक रूप से नहीं बताया है। वहीं भाजपा सूत्रों के अनुसार भी अभी तक दोनो दलों की ओर से कोई मांग नहीं रखी गई है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर लंबी बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उक्त बैठक में सरकार गठन के तैयारियों के साथ चुनावी समीक्षा भी हुई।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page