
बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के खोटाही पुल के पास अनियंत्रित हो बाइक दुर्घटना हो गया। जिसमें हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनार गांव निवासी मूलचंद भुइयां का पुत्र राजीव भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि युवक कोटाही पुल पार कर रहा था। इसी बीच पुल पर बने गड्ढे से बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। जबकी पुलिस बाइक को जप्त कर थाना ले आई।