
पुलिस ने मारपीट के आरोपी को भेजा जेल
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक गांव निवासी बसंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बसंत कुमार सिंह पर वर्ष 2023 में मारपीट करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें महीनो से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी को सुबह घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।