नव निर्वाचित सांसद मयूरहंड पहुंचकर मतदाताओं का जताया आभार, कहा सदैव रहेंगे आपके आभारी

0
282

नव निर्वाचित सांसद मयूरहंड पहुंचकर मतदाताओं का जताया आभार, कहा सदैव रहेंगे आपके आभारी

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)ः चतरा लोकसभा के नव निर्वाचित भाजपा सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को मयूरहंड प्रखंड पहुंचे। इस दौरान मंझगावा चौक पर मुखिया मंजित सिंह के अगुवाई में ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सांसद श्री सिंह व विधायक का भव्य स्वागत किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर अपने नए सांसद का स्वागत किया। इस दौरान नव निर्वाचित सांसद ने मतदाताओं से मिलकर आभार जताया। करमा चौक में मुखिया रामनाथ यादव एवं व्यवसाइयों ने श्री सिंह को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर बधाई दी। नव निर्वाचित सांसद ने कहा कि आपका ए प्यार और आशिर्वद का सदैव ऋणी रहुंगा। आपके आशिर्वाद रुपी ऋण को मैं सेवक बनकर विकास के रुप में चुकता करने का अथक प्रयास करुंगा। श्री सिंह के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह व रण्धिर सिंह आदि शामिल थे।