मतगणना केंद्र से पहले काली चरण सिंह पहुंचे मात भद्रकाली के दरबार, की साधना

0
504

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)ः मतगणना केंद्र पहुंचने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी काली चरण सिंह अपने समर्थकों के साथ इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण पंहुचे। यहां वे मंदिर परियर घंटों जमे रहे। इसके बाद जैसे ही अजेय बढ़त की जानकारी मिली तो श्री सिंह माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना कर सीधे चतरा मतगणना केंद्र चतरा कॉलेज चतरा के लिए रवाना हुए। इस दौरान समर्थकों ने श्री सिंह को बधाई दी, तो प्रत्याशी ने भी सभी का अभिवादन किया। मौके पर बडी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।