
मतगणना की तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में लगेंगे 300 कर्मी, 24 राउंड में पूरी होगी मतों की गिनती, कड़ी सुरक्षा घेरों में होगी मतगणना…
न्यूज स्केल ब्यूरो
गोड्डा/दुमका। 02 दुमका (अ.ज.जा) लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। 90 टेबलों पर एक साथ मतों की गिनती शुरू होगी। वहीं मतगणना कार्य में 300 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 24 राउंड में मतों की गणना होगी। मतगणना पर सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था किये गये हैं। बैरिकेडिंग के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सी.सी.टी.वी. कैमरे की नजर मतगणना परिसर सहित बाहर परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों पर भी रहेगी। मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक रूप से तैयारियां की गयी है। वैसे लोग ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें पास निर्गत किया गया है।