
न्यूज स्केल ब्यूरो
गोड्डा/देवघर। सोमवार को प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय कुमार सिंह ने पुराने एवं नए सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा निरीक्षण के पश्चात मीडिया बंधुओं से बातचीत करते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री सिंह ने कहा की निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए। साथ ही देवघर सदर अस्पताल जिला अस्पताल है ऐसे में इसको हम और बेहतर कैसे बना सकते है, ताकि जो लोग यहां आ रहे है उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। यहां दो कैंपस हैं, टावर के निकट एक पुराना और एक नया दोनों अस्पतालों के कैंपस का निरीक्षण किया है, जिसे सुधारने का निर्देश दिया है और नए सदर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के अलावा पुराने अस्पताल में भी ओपीडी और इमरजेंसी पेशेंट के लिए व्यवस्था करनें का प्लान है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, डॉ. सीके साही, सिविल सर्जन रंजन सिन्हा, डीएस प्रभात रंजन सहित देवघर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व कर्मी आदि उपस्थित थे।