
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल अंतर्गत जपुआ गांव में सीओ राकेश सहायक के नेतृत्व में सोमवार को जमीन का सीमांकन किया गया। सीओ ने बताया कि पच्चू ठाकुर बनाम भगवान ठाकुर का आंचल कोर्ट में जमीन विवाद को लेकर मामला चल रहा था। जिसमें दोनों पक्षों के कागजात को देखकर जमीन संबंधी विवाद निपटारा को लेकर सीमांकन किया गया। सीमांकन पुलिस सुरक्षा में किया गया। मौके पर सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, कर्मचारी पप्पू यादव समेत ससत्र बल के जवान शामिल थे।