कुंदा के सेंचुरी क्षेत्र से केंदू पत्ता तोड़ कर टीटोरियल में खपाया जा रहा, विभाग मौन, माफिया और वनकर्मी हो रहे हैं मालामाल

0
151

कुंदा के सेंचुरी क्षेत्र से केंदू पत्ता तोड़ कर टीटोरियल में खपाया जा रहा, विभाग मौन, माफिया और वनकर्मी हो रहे हैं मालामाल

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अवैध तरीके से सेंचुरी क्षेत्र से केंदु पत्ते की धड़ल्ले से तोड़ाई कर टीटोरियल में खपाई जा रही है। जिसमें वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ज्ञात हो कि कुंदा प्रखंड क्षेत्र के कुटिल, बानासाम और बरियातू के सेंचुरी जंगल घोषित किया गया है। जहां जंगल में पत्ते की तोड़ाय से लेकर पेड़ों की कटाय आदि प्रतिबंधित है। इसके बाबजूद अवैध तरीके से केंदू पत्ते की तोड़ाई बड़े पैमाने पर पेड़ो की कटाई कर की गई है। जिससे वन्य प्राणी समाप्त होते जा रहे है। जबकि सेंचुरी क्षेत्र में किसी भी तरह से वन संपत्ति को क्षति पहुंचाना गैर कानूनी है। लेकिन यहां के माफिया सारे नियमों को ताक पर रखकर केंदु पत्ते की तोड़ाई करा रहे हैं। इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि माफियाओ के द्वारा सेंचुरी से पता तोड़ा कर टीटोरियल के ठीकेदारों के पास मोटे रकम लेकर बेचा जाता हैं। मजे की बात तो यह है कि यह सारा कार्य वन विभाग व पुलिस के जानकारी में और उनके नाक के नीचे होता है। इस संबंध में वनपाल मुन्ना उरांव ने बताया कि इसकी जानकारी हमलोगों को हैं और वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। हमलोगों को यही रहना है किसी से बगावत नही कर सकते हैं। साथ ही चुनाव को लेकर थाना के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नही दी जा रही है, जिसके कारण कार्रवाई नही कर पा रहे हैं। वही रेंजर अजित चंद्रवसी ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नही थी। आपलोगो के माध्यम से जानकारी मिली हैं, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद ने बताया कि हमसे वन विभाग द्वारा किसी तरह की सुरक्षा की मांग नही की गई हैं। यदि सुरक्षा की मांग की जाती है हम हमेसा तैयार हैं। ऐसे में यह साबित होता हैं कि कही न कही माफियाओ द्वारा विभाग को मोटी रकम दे कर अवैध पते की तोड़ाई व खरीदारी की जा रही है। गौरतलब है की प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ष अवैध तरीके से करोड़ों रुपए के केंदु पत्ते की तोड़ाई सेंचुरी से की जाती है। लेकिन इस पर संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है।