
बीडीओ ने विभिन्न गावों का भ्रमण कर पीएम आवास का लिया जायजा
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभुकों का सत्यापन ऑन द स्पॉट पहुंचकर किया।इस क्रम में बीडीओ में बारियातु, इचाक,द्वारी व बाय सहित अन्य गांव के लाभुकों का सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के पश्चात ही लाभुकों का प्रथम किश्त की राशि भुगतान किया जा रहा है। ताकि लाभुक समय के साथ अपना आवास पूर्ण कर सकें। इस दौरान पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक फरहत नाजनी, पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक आदि शामिल थे।