रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की पत्थलगड़ा व प्रतापपुर में हुई बैठक
पत्थलगड़ा/प्रतापपुर (चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा व प्रतापपुर थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। पत्थलगड़ा थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मोनी कुमारी व संचालन थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। बैठक में बताया गया की प्रखंड में 12 अखाड़ा हैं जिसमें 4 गैर लाइसेंसी हैं। थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा वाहन में ज्यादा साउण्ड नहीं लगाएंगे और अश्लील व भड़काऊ गाने भी नहीं बजाएंगे। साथ ही बताया कि रामनवमी पूजा के दौरान शराब बिक्री बंद रहेगी। बीडीओ मोनी कुमारी ने कहा कि रामनवमी पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर जो भी भड़काऊ पोस्ट करेंगे उनपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके एसआई अंकित झा, एएसआई वकील सिंह, मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, 20 सूत्री विकास यादव, बिरबल दांगी, तिलेश्वर राम दांगी, पूर्व पंचायत समिति राजेश कुमार दांगी सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं प्रतापपुर थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी वा संचालन पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लव कुमार ने किया। बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से पूजा एवं जुलूस को संपन्न कराने पर चर्चा करते हुवे उपस्थित लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। वहीं पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत पूजा आयोजन की बात कही। पूजा कमेटी यह जिम्मेवारी ले जुलूस पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा या वीडियो कैमरा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पेयजल की भी व्यवस्था रखी जानी चाहिए। साथ हीं कहा की पुराने रूट मान्य होंगे नए रूट मान्य नहीं होंगे। शराब दुकान सभी निश्चित रूप से बंद रहेंगे। रात्रि 10रू00 बजे के बाद डीजे बॉक्स नहीं बजाना है। समय का उलंघन करने पर वैसे डीजे और वाहन दोनों जप्त किए जायेंगे। पुलिस निरीक्षक ने लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा के अध्यतन जानकारी लेने के बाद नवमी पूजा कमेटी के सदस्य, अध्यक्ष व सचिव का नाम एवं नंबर जल्द से जल्द थाने को मुहैया कराने की बात कही। साथ हीं कहा कि समिति के सभी सदस्य पूजा कमेटी के नाम का प्रिंटेड टी-शर्ट पहने ताकि उनकी पहचान की जा सके। बैठक को वर्तमान मुखिया समाजसेवी कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।