4 जून को होगा मतगणना, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चतरा कॉलेज चतरा का किया निरीक्षण, कहा बिना पहचान पत्र के मतगणना परिसर में प्रवेश रहेगा वर्जित
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिले में चार जून को चतरा कॉलेज चतरा में मतगणना होगा। इसके लिए की गई आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप रविवार को चतरा कॉलेज चतरा पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में ब्रज गृह, चतरा, सिमरिया, मनिका, पांकी, लातेहार विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष का निरीक्षण किर सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी समेत अन्य की विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। आगे उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत कहा निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इलेक्ट्रिक डिवाइस किसी भी सूरत में नशीले पदार्थ, अवैध सामग्री के साथ किसी की भी एंट्री न हो इसका खास ख्याल रखा जाय और बिना पहचान पत्र के मतगणना परिसर में बिल्कुल ही किसी को प्रवेश करने नहीं देना है। मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।