
जंगल में मिला वृद्ध का शव
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। पुलिस ने रविवार को इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोनाटांड़ पंचायत के पृथ्वीपुर जंगल से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव का पहचान समचार लिखे जाने तक नहीं हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद जंगल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव कई दिन पूर्व का है। चुकी गर्मी में पूरी तरह से शव सूख चुका है। जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जंगल से प्राप्त शव को लेकर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुटी हुई है।