किशोर लापता, थाना में सन्हा दर्ज
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के अमगांवा गांव से बारह वर्षीय बालक गणेश भुइयां पिता संजय भुइंया अचानक लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार 30 मई को घर से निकला, जो अब तक लौटकर घर नही आया है। परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने लिखित आवेदन शिला ओपी को देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। परिजनों ने आगे बताया कि गणेश तिलैया का रहने वाला है वह अपने रिश्तेदार के घर अमगावा में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता है। साथ हीं परिजनों ने कहा की अदि किन्ही सज्जन को यह लड़का दिखाई देता है तो 7903839771 पर संपर्क कर जानकारी दें। इस कार्य के लिए सदा ऋणी रहूंगा।