अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज की हुई बैठ, चंद्रवंशी जाति को सीएनटी से बाहर करने की रखी गई मांग

0
407

अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज की हुई बैठ, चंद्रवंशी जाति को सीएनटी से बाहर करने की रखी गई मांग

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह मंडप में रविवार को चन्द्रवंशी क्षत्रिय समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राजू चन्द्रवंशी व संचालन मदन चंद्रवंशी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से समाज के उत्थान पर विस्तार चर्चा करते हुए समाज में फैले कुरितियों के साथ नशा मुक्त समाज एवं शिक्षा शामिल है। इसके अलावा प्रखंड कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया कि गांव-गांव जाकर मुहिम के तहत नाश मुक्ति अभियान चलाकर समाज को बचाया जाय। इसके अलावा महाराजगंज, बिगहा, चौपारण में समाज द्वारा नव निर्मित मंदिर और यज्ञ में हुवे खर्च का आय व्यय पर चर्चा की गई। साथ हीं जिला कमेटी के माध्यम से चन्द्रवंशी जाति पर जो सीएनटी लगा हुआ है, उसे हटाने की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लक्ष्मी राम चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार, अनिल चंद्रवंशी, बाबूलाल चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, भीम चंद्रवंशी,, अजित चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी के अलावे समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।