न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला(झारखंड)। लोकसभा चुनाव 2024 में संपन्न चुनाव नतीजों को लेकर मीडिया जगत ने अपने-अपने एक्जिट पोल में एनडीए सरकार को भारी संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत मिलने की ओर इशारा किया है। इंडिया गठबंधन जिसमें कांग्रेस सहित करीब 24 राजनीतिक दलों का महासंगम भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाहर करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन मीडिया में आई चुनाव परिणामों को लेकर एक्जिट पोल बताते हैं कि देश के जागरूक मतदाता अब वैसे अवसरवादी और लॉलीपॉप बांटने वाले कांग्रेस के राहुल गांधी की खटाखट वाले एक लाख रुपए के झांसे में आने वाले नहीं हैं। देश की जनता सबका साथ सबका विकास से दस साल में हर समुदाय को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई और संकल्पों के साथ 2024 में भी रिकॉर्ड तोड़ कर बहुमत हासिल कर रहे हैं गुमला के जाने-माने समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी देश में 60 साल तक शासन किया और अपने शासन काल में सिर्फ वोट-बैंक बनाकर लूटने का काम किया है साथ ही जातिवाद और लोगों के बीच मतभेद फैलाने वाली पार्टी का चेहरा बनी हुई थी जिसे देश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से उसे बाहर निकाल दिया है और साथ ही इस लोकसभा चुनाव 2024 में लाख कोशिशें के बाद भी इंडिया गठबंधन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के 24 राजनीतिक दलों को घुटने ठेकाने का काम जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से किया है ऐसा सिर्फ देश की जागरूक मतदाता ही कर सकते हैं जिसे तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं। अनिल कुमार पानवाला समाजिक कार्यकर्ता ने कहा है कि यदि मीडिया से आ रही एक्जिट पोल रूझान सही है तो यह देश की जनता का सही फैसला है।
एक्जिट पोल रूझान में प्रधानमंत्री मोदी की संकल्प को जनता का मिल रहा जनाधारः अनिल कुमार पानवाला समाजिक कार्यकर्ता
For You