नियोजन निबंधन शिविर में 17 बेरजगारों ने किया आवेदन
प्रतापपुर(चतरा)ः बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला नियोजनालय के द्वारा शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड परिसर स्थल पर निबंधन शिविर लगाया गया। इस शिविर में 40 ने आवेदन लिया, जिसमें 17 ने आवेदन भरकर जमा किया। शिविर में आवेदन देने और लेने के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक मुमताज अहमद तथा नवाब संस के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि जो युवक इस शिविर में अपना आवेदन नहीं जमा कर सके वो चतरा नियोजनालय में अपने फॉर्म को जमा कर सकते हैं।