पुलिस ने ब्राउन शुगर, पिस्तौल व गोली के साथ एक को किया गिरफ्तार, लंबे समय से नशा का अवैध कारोबार कर रहा था

0
374

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला(झारखण्ड)। गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को ब्राउन शुगर, पिस्तौल और गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक घाघरा प्रखंड मुख्यालय निवासी ही है और लंबे टाइम से नशा के कारोबार में शामिल था जिस पर पुलिस की निगरानी भी लगातार बनी हुई थी। जानकार सूत्रों ने बताया कि युवक से पुलिस को ब्राउन शुगर के साथ पिस्टल व गोली भी बरामद हुवी है। हालांकि पूरे मामले में थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया उन्होंने कहा कि अभी कुछ स्पष्ट नही है जैसे ही कुछ तथ्यात्मक बात होगा तो जरूर मीडिया को बताया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पिस्तौल और ब्राउन शुगर मिलने के बाद घाघरा पुलिस इसको बड़ी सफलता मानते हुए युवक से और इस कारोबार में जुड़े लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है पुलिस को कई सूत्र हाथ लगे हैं जिससे एक बड़ा उद्भेदन होने की संभावना भी है।‌ विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।