कृषक व पशु सखी के साथ बीपीएम ने की बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत छः घरवा में जेएसएलपीएस के तहत संचालित सीएलएफ क्लस्टर ऑफिस में कृषक एवं पशु सखी के साथ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक केदार प्रजापति ने समीक्षा बैठक शनिवार को किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बीपीएम ने उपस्थित सभी महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी होने या शिकायत आने पर तुरंत सूचना देने की बात कही है। साथ ही खरीफ फसल में लगने वाले धान, मक्का व अरहर जैसे बीज की डिमांड महिला किसानों से लेने की बात कही। बैठक में उपस्थित महिलाओं से महीने भर के कार्यों की जानकारी ली गई एवं वर्क डन जमा करवाया गया। वहीं बकरी के टीकाकरण की जानकारी दी गई। प्रत्येक कृषक एवं पशु सखी को कम से कम 10 सदस्यों को जुन माह में जोड़ने व बरसाती फसल का डिमांड दो दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। ताकि समय से किसानों को बीज दिया जा सके। मौके एफसी अनिल प्रजापति, सीसी सुनील कुमार, एलएच सुमन वर्मा, बीआरपी विजय रजक, कृषक सखी सावित्री कुमारी, जयंती कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रिंकू कुमारी, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, अंजू देवी, मालती देवी, रेखा देवी, प्रतिमा देवी, अंगिरा देवी, पशु सखी अंशु कुमारी आदि बैठक में उपस्थित थीं।