बीपीओ ने की मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा, कच्चे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

0
247

बीपीओ ने की मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा, कच्चे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश्वर कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से विरसा सिंचाई कूप एवं डोभा को मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी रोजगार सेवकों को विभिन्न पंचायत में अवैध रुप से हो रहे मनरेगा के कार्यों को बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मौसम को देखते हुवे आम बागवानी में सिंचाई करवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे अबुवा आवास का भौतिक सत्यापन करते हुए मजदूरों का डिमांड करने का रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया। मौके पर जई मनोज कुमार, सभी पंचायत के रोजगार सेवक व अन्य कर्मी मौजूद थे।