विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया( चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशन में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया द्वारा शुक्रवार को ग्राम दुंदवा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद और रंजन कुमार मिश्रा के ने इस दौरान बताया कि तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। तम्बाकू का उपयोग और इसका सेवन कई प्रकार के कैंसर का प्रमुख कारण है, जैसे फेफड़े, स्वरयंत्र मुंह, अन्नप्रणाली, गला, मूत्राशय, गुर्दे, यकृत, पेट, अग्न्याशय, बृहदान्त्र और गर्भाशय ग्रीवा, साथ ही तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया। अनुमान है कि तंबाकू के सेवन से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं। तंबाकू न सिर्फ सेहत पर असर डालता है, बल्कि पर्यावरण पर भी कई तरह से बुरा असर डालता है। अतः लोगों को तंबाकू और उसके उत्पाद से बचना चाहिए।