जिला आवास समन्वयक ने की अबुआ आवास की जांच, अनियमता देख कर्मियों को लगाई फटकार

0
689

जिला आवास समन्वयक ने की अबुआ आवास की जांच, अनियमता देख कर्मियों को लगाई फटकार

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड में अबुआ आवास ओजनाएं में अनियमित बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त से की है। शिकायत के आलोक में उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला आवास समन्वयक राजकुमार शुक्रवार को गिद्धौर, बारिसाखी, मंझगावा, बारियातू व पहरा द्वारी पहुंचकर अबुआ आवास की जांच किया। बताया गया कि ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के जगह दूसरे स्थल का जियो टैग करवाने की शिकायत की थी। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की, जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव उपस्थित थे। बैठक में पंचायत सचिव व स्वयंसेवक को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, इसमे अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही बैठक में सभी अबुआ आवास के लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र भी जमा करवाने तथा बैंक खाता को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडे,, उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, प्रियंका प्रिया, अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता मनोज कुमार, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, प्रदीप कुमार, शालिनी भारती, पार्वती कुमारी व सत्येंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।