लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतगणना को लेकर उपायुक्त ने की अभ्यर्थियों के साथ बैठक, कहा मतगणना परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतगणना को लेकर 4 चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थी व प्रतिनिधि के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश की जानकारी देते हुए कहा संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर दें। जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है, उस स्थिति में उन्हे मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी और जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। इसके अलावे उन्होने कहा अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे। फार्म 18 जमा करने का कार्य 01 जून 2024 को संध्या 05ः00 बजे तक करा लिया जाय। वहीं उन्होने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावे अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते है। चतरा कॉलेज चतरा में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा, इससे पूर्व सभी ससमय उपस्थित रहेंगे। साथ ही बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों से मतगणना से संबंधित समस्याओं को भी साझा करने के लिए आमंत्रित किया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।