लोकसभा चुनाव के उपरांत मतगणना संबंधित तैयारियों की उपायुक्त ने की समीक्षा, कहा अनुपस्थित रहने वाले, लापरवाह पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई, शौपें गए कार्यों का अधिकारी शत प्रतिशत करें निष्पादन
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतगणना से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उन्होने वाहन मैनेजमेंट, पार्किंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय समेत अन्य बिन्दुओं के लिए की जा रही तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए दिए गए कार्यों का ससमय निष्पादन करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बिना पहचान पत्र का कोई भी व्यवक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश न करें। मतगणना हॉल में सभी प्रकार की तैयारियां, मुलभुत सुविधाएं भी ससमय पूर्ण करा लिया जाय। साउण्ड सिस्टम को लेकर कहा चतरा कॉलेज चतरा परिसर के बाहर भी काफी संख्या में आम जन मतगणना परिणाम को सुन्ने के लिए रहते हैं, इसके लिए भी साउण्ड सिस्टम की तैयारी भी पूर्ण कर ली जाय। मतगणना में उपस्थिति को लेकर कहा कि मतगणना कार्य प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगा, इससे पूर्व प्रातः 5ः30 बजे तक सभी पदाधिकारी, कर्मी ससमय चतरा कॉलेज चतरा में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अनुपस्थित, लापरवाह, पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी। सिविल सर्जन चतरा को विधानसभावार मेडिकल कीट उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारी को कहा बढ़ते तापमान को देखते हुए यह सुनिश्चित करें कि विद्युत, पण्डाल, पेयजल की व्यवस्था रहे। इसके लिए मतगणना से पूर्व भी अपने स्तर से इसकी समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन कर लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, एसडीओ चतरा व सिमरिया, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।