लाखों रुपये खर्च के बावजूद एक-एक बुंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, विभाग व प्रतिनिधि मौन

0
188

लाखों रुपये खर्च के बावजूद एक-एक बुंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, विभाग व प्रतिनिधि मौन

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत दिग्ही में पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च कर शुद्धपेयजल आपूर्ति को लेकर सोलर संचालित जलमीनार अधिष्ठापित की गई है। इसके बाबजूद एक-एक बुंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। ग्रामीणो का कहना है कि सोलर संचालित जलमीनार अधिष्ठापित होते देख लगा कि अब शुद्ध पेयजल की परेशानी दुर होगी। पर उत्साह महज छ माह के अंदर ही चिन्ता में बदल गई। स्थिति ऐसी हो गई है कि विभाग से चापानल व सोलर संचालित मोटर बनवाने की मांग आजतक करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2012-13 में चौदहवीं वित्त योजना अंतर्गत पीएचईडी विभाग के देखरेख में डीप बोरींग के साथ सोलर संचालित मोटर चापानल में लगाया गया था। इसके अलावा ग्रामीणो के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पांच हज़ार क्षमता वाला जलमीनार अधिष्ठापित किया गया। जो केवल शोभा की वस्तु भर हीं रह गई, आजतक जलमीनार को चापानल से नहीं जोडा जा सका। एक वर्ष के अंदर हीं सोलर संचालित मोटर अपना दम तोड़ दिया है। जिसे बनवाने को लेकर दर्जनो बार ग्रामीणो ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आग्रह की पर सिर्फ आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों ने बताया कि इतना हीं नहीं हेडपंप से किसी तरह हम ग्रामीण पानी भरकर ले जाते थे, उसे भी विभाग के पदाधिकारी खोलकर वर्षाे पूर्व ले गए जो आजतक नहीं बन पाया है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में भी पेयज की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के साथ क्षेत्र के सांसद, विधायक व स्थानिय प्रतिनिधि मौनधारण किए हुए हैं।