
ईलाज के आभाव में 40 वर्षीय नरेश भुईयां की हुई मौत
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत टिकैतबांध निवासी 40 वर्षीय नरेश भुइयां पिता बांधो भुइयां की मौत बीते देर शाम इलाज के आभाव में हो गई। मृतक के भाई राजदेव भुइयां ने बताया कि मेरे भाई को कुछ दिनों से बुखार लग रहा था और पेशाब नही हो रहा था। ईलाज के लिए रानीगंज निजी अस्पताल में ले गए और इलाज के बाद कुछ ठीक हो गया। कुछ दिन बाद फिर तबियत बिगड़ने लगा आनन फानन में चतरा सदर अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने हजारीबाग रेफर कर दिया। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण बाहर लेजाकर इलाज नही करा सके, जिसके कारण मौत हो गई। मृतक के तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। जिसमे तीनो पुत्री की शादी हो गई हैं और दो पुत्र अभी बच्चे हैं। मृतक घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था। वही मृतक नरेश भुइया के दाह संस्कार में पत्रकार सह समाजसेवी संतोष कुमार यादव शामिल हुए और परिजनों से मिलकर संतावना देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया।