भाजपा शाहनवाज़ हुसैन पहुंचे गोड्डा, कहा बीजेपी को करें समर्थन

0
92

न्यूज स्केल ब्यूरो
गोड्डाः बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा नगर क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार किय। प्रचार के दौरान न्यू मार्केट के अब्दुल मन्नान के प्रतिष्ठान में पहुंचकर आस-पास के अल्पसंख्यक दुकानदारों से वार्ता करते हुए सांसद निशिकांत दुबे के पक्ष में गोड्डा के अल्पसंख्यक समुदाय से मत डालने की अपील की। भाजपा प्रवक्ता ने हिंदुस्तान लीवर के कुछ प्रोडक्ट की खरीदारी भी की। प्रचार के दौरान व्यवसाई मो. गुड्डू के कजरिया शो रूम में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, पिरपैंती बिहार के भाजपा विधायक अमन पासवान ने भाजपा को मत देने की अपील की। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया तथा गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी निशीकांत दुबे को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। न्यू मार्केट के अब्दुल मननान एवं उनके व्यवसाई मो. शहाबुद्दीन बबलू, मो. इमरान ने अपने प्रतिष्ठान में भी भाजपा नेताओं का भरपूर स्वागत किया। इस अवसर पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार में व्यवसाई भयमुक्त व्यापार कर रहे हैं मोदी जी का बस एक ही नारा है ना खाऊंगा न खानें दुंगा। ताकि देश की सम्पत्ति को कोई भी लुट नहीं सके। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रितम गाडिया पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह नगर महामंत्री प्रेमजीत साह, पप्पू शर्मा विक्की साह उपस्थित थे।