झारखण्ड/गुमला: गुमला लोहरदगा रोड़ सोसो मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक राहगीर पालकोट निवासी इरफान उम्र करीब 35 साल की मौत उस वक्त हो गई जब एक बाइक सवार ने तीव्र गति से आकर मोहम्मद इरफान को तेज टक्कर मारी बताया जाता है कि बाइक सवार ने इस हादसे के बाद अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी वहीं मौके पर आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में घायल इरफान को सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी आज बुधवार की घटना को लेकर लोगों ने कहा कि बाइक सवार एक कांग्रेसी नेता का पुत्र चला रहा था और इस घटनाक्रम को लेकर गुमला थाना पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है इस सड़क दुर्घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है वहीं जब पोस्टमार्टम करा शव को थाना रोड मस्जिद के पास एंबुलेंस से लाया गया लोगों ने मृतक का शव को देखने पहुंचे हुए थे और कहा कि सड़क दुर्घटना में इजाफा हो रहा है तीव्र गति से नशापान करते हुए बाइक सवार राहगीरों को अपनी चपेट में ले रहे हैं मृतक इरफान के आश्रितों को मुआवजा देने के लिए भी लोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए दोषी बाइक चालक को कड़ी सजा दिलाने को लेकर गुमला सदर अंजुमन इस्लामिया से मुलाकात की है।