
न्यूज स्केल डेस्क
लखनऊ। यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले ने चार लोगों को रौंद दिया है। काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की गंभीर रुप से घायल होने की बात सामने आ रही है। सूचना के मुताबिक सड़क किनारे जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पुत्र और कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करन भूषण के काफिले ने 4 युवकों को रौंदा. 2 की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल.
एक्सीडेंट के बाद फार्च्यूनर छोड़कर करण भूषण मौके से फरार हो गये. pic.twitter.com/6woQT41hq9— Priya singh (@priyarajputlive) May 29, 2024
घटन के समय करण भूषण अपने काफिले का साथ हुजूरपुर जा रहे थे और काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुंचते ही ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 60 वर्षीय सीता देवी समेत दो महिलाएं घायल हो गईं। वहीं फॉर्च्यूनर के आगे के परख्च्चे उड़ गए और गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्का जाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई।