हरिवंश फोनेक्स दुकान को बॉक्साइट वाहन ने किया क्षतिग्रस्त, एक वाहन बिजली पोल भी हुआ क्षतिग्रस्त *

0
374

गुमला/झारखण्ड: घाघरा रिलायंस टावर के समीप हरिवंश फोनेक्स दुकान को बॉक्साइट ट्रक की टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े एक माल वाहक पिकअप और बिजली के पोल को भी क्षतिग्रस्त वाहन द्वारा किया गया। घटना की जानकारी बुधवार को दिन के 7:00 बजे देते हुए दुकान के संचालक दीपक गुप्ता ने बताया कि अज्ञात बॉक्साइट वाहन मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे दुकान को टक्कर मार दी। इसके साथ ही ट्रक चालक वाहन को बैक कर भागने की फिराक में एक बिजली पोल और सड़क किनारे खड़े एक मालवाहक पिकअप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।वाहन का पीछा करने तक में वाहन फरार हो गया। वहीं दुकान के संचालक ने लाखों रुपए का नुकसान उक्त घटना से बताया। वहीं पुलिस को सूचना रात में दिए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची थी।वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।बता दे की कई बॉक्साइट वाहन धड़ल्ले से इस क्षेत्र में बिना लाइसेंस बने ड्राइवर द्वारा दौड़ाया जाता है। लेकिन इस ओर प्रशासन नजर नहीं देती है। सिर्फ बाइक चेकिंग करने का काम पुलिस करती है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने के ख्याल से नवडीहा के समीप खड़ा किया था जहां से वाहन को जब्त किया गया है।