अवैध रूप से सेंचुरी एरिया में हो रही केंदू पत्ते (बीड़ी पत्ता) की खरीदारी, विभाग मौन
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। वन विभाग के लापरवाही कहें या मिली भगत से अवैध रूप से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की खरीदारी चतरा जिले के सेंचुरी एरिया से बे रोकटोक की जा रही हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार लावालौंग व कुंदा प्रखंड के प्रतिबंधित सेंचुरी क्षेत्र में केंदू पत्ता की खरीदारी बेधड़क हो रही हैं। बजापते क्षेत्र में कई खलिहान खोल कर पत्ते की खरीदारी की जा रही हैं। जबकी वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में लकड़ी व अन्य पेड़ पौधों की कटाई व तोड़ाई पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। जबकी उक्त क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा केंदू पत्ते की खरीदारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी चतरा, पलामू आदि क्षेत्र के ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से पत्ते की खरीदारी की जा रही है। हर वर्ष करोड़ रुपये पत्ते की खरीदारी वन विभाग के पदाधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा की जाती है। लगभग एक पखवाड़े से पत्ते की खरीदारी की जा रही है। ऐसे में अब तक लाखों रुपये के पत्ते की खरीदारी हो चुकी है। सूत्रों कि माने तो नक्सलियों के आड़ में पत्तों की खरीदारी की जाती है और इसके बदले नक्सलियों द्वारा लेवी के रूप में मोटी रकम वसूली जाते है। यही नहीं कुछ ठेकेदार उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर के जंगल का टेंडर लेकर अवैध रूप से सेंचुरी एरिया में खरीदे गये पत्ते को खपाते हैं। इसके अलावे ठेंकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण करं सही मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है।