गोड्डाः 1178 मतदान केन्द्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र हुए घोषित

0
109

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने दी जानकारी

न्यूज स्केल ब्यूरो
गोड्डा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत गोड्डा जिले के सभी 1178 मतदान केन्द्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कमर ने उक्त नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को देते हुए कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्र परिसर में किसी प्रकार का तम्बाकू पदार्थ यथा सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा एवं अन्य नामों से बिकने वाले सामग्रियों का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र से संबंधित साइनबोर्ड का प्रदर्शन करने का निदेश दिया गया है। वहीं इस संबंध में बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों के पीठासीन पदाधिकारियों उक्त आदेश के अनुपालन के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किए गए हैं। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण एवं निगरानी का कार्य जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा किया जाएगा। जबकी तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को जागरूक करने हेतु दिशा निदेश दिया गया है।