इंदुमती तिबड़ेवाल सरस्वती विद्यामंदिर उच्च विद्यालय के भैया बहनों को किया गया सम्मानित
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को शहर स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में 2024 के जैक एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती हजारीबाग विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतन पांडेय, कोषाध्यक्ष मुकेश शाह, सदस्य रंजीत अग्रवाल, सुमन गुप्ता, हजारीबाग सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य संजीव कुमार झा व विद्यालय प्राचार्य रमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बहनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड में सफल भैया-बहनों को स्मार्ट वॉच, प्रोजेक्ट फाइल देकर व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र, श्रीमद्भगवतगीता धार्मिक ग्रंथ भेट कर सम्मानित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग विभाग प्रमुख ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा आज विद्या भारती विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और विद्या भारती का मान बढ़ाया है। वहीं प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा आगे भी प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन आप सभी से उम्मीद है और बेहतर करेंगे। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी 42 परीक्षार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। जिसमें स्नेहा कुमारी 92.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय का परिणाम दिन पर दिन अच्छा होता जा रहा है। हम कामना करते हैं कि हमारे विद्यालय के भैया-बहन चतरा ही नहीं पूरे झारखंड में विद्या मंदिर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करता रहा है। इस बार भी जैक बोर्ड में पूरे राज्य में पांचवां स्थान रहा है। जैक बोर्ड में शामिल सभी 250 भैया-बहन प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसका श्रेय विद्यालय प्रबंधन समिति, आचार्यों एवं शुभ चिंतकों को जाता है। मंच संचालन कक्षा दशम अ की कुमारी सोनम व दशम स की रिशु पाण्डेय संयुक्त रुप से किया।