लोकपाल ने किया बेलखोरी पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षा, संबंधितों को दिए कई निर्देश
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के बेलखोरी पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान बीडीओ मनीष कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। लोकपाल ने उपरौंध के अलावा अन्य गांवों में डोभा, आमबागनी, कुआ समेत अन्य संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सालेय में छरू एकड़ में लगे आम बागवानी को देख लोकपाल ने लाभुकों की सराहना की और बीडीओ को मनरेगा पार्क संचालित करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिया।ताकि इस मनरेगा पार्क को देख दूसरे पंचायत के लोग भी अनुसरण कर लाभ उठाएं। इस दौरान रोजगार सेवक को संचालित योजनाओं का समय से अभिलेख संधारण कर मजदूरों को मांग के अनुरूप काम देने, योजना स्थल पर प्राथमिकता के आधार पर मजदूरों के लिए छाव और पानी के अलावा दवा किट की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण में जिला समन्वयक मनरेगा पंकज गुप्ता, पंचायत सचिव अर्जुन पासवान, कनिय अभियंता उमेश उरांव, बीएफटी पिन्टु यादव के अलावा मनरेगा कर्मी आदि उपस्थित थे।