
हिंदियाकला में पुलिस पिकेट बनाने की मांग
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। कुंदा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित हिंदियाकला में घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने गांव में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में पूर्व से ही विभिन्न नक्सली संगठनों का वर्चस्व रहा है। जबकी गांव कुंदा और प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रा में है। इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर जब तक पुलिस टीम पहुंचती है, तब तक नक्सली घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं। जिसके कारण ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं।