
टीएसपीसी नक्सली की गिरफ्तारी, आवास निर्माण में लेवी नही देना पंकज को पड़ा भारी
न्यूज स्केल टीम
चतरा। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित हिंदियाकला निवासी पंकज बिरहोर और उसके पिता को पुलिस का साथ देना और आवास निर्माण में लेवी नही देने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। मृतक के भाई के अनुसार जिले के पूर्व उपायुक्त अबु इमरान गांव गए थे उसी दौरान उन्होंने गांव में जरूरत के मुताबिक, 10 बिरहोर परिवारों को बिरसा आवास दिया था। जिसकी देखरेख मृतक और उसका भाई कर रहे थे। इसी दौरान टीएसपीसी के नक्सलियों के छह सदस्यों का दस्ता गांव में पहुंचकर प्रत्येक आवास से दस हजार रुपए लेवी (रंगदारी) की मांग की थी। जिसका विरोध करते हुए पंकज और उसके भाई ने ग्रामीणों के सहयोग से दस्ते में शामिल हथियारबंद उग्रवादी मंटू गंझू को पकड़कर हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया था और उस समय से ही मंटू गंझू को पुलिस के हवाले किए जाने से नक्सली नाराज थे। वहीं पुलिस अधिकारी मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से घटनास्थल पर नहीं पहुंचने की बात कही है। हालांकि मामले में एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा है कि पिता-पुत्र की हत्या की घटना में संलिप्त नक्सलियों के धर-पकड़ को लेकर क्षेत्र में घेराबंदी की जा रही है।