लातेहार में सबसे अधिक 66.45 प्रतिशत व चतरा विस में सबसे कम 60.73 प्रतिशत मतदान, किसको पड़ेगा भारी चर्चा जोरों पर

0
323

लातेहार में सबसे अधिक 66.45 प्रतिशत व चतरा विस में सबसे कम 60.73 प्रतिशत मतदान, किसको पड़ेगा भारी चर्चा जोरों पर

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चुनाव संपन होने के बाद चतरा कॉलेज चतरा में बनाये गये बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम सील हो चुके हैं। ऐसे में अब जीत के आकलंन में जुटे हैं समर्थक व कार्यकता। वहीं लातेहार में सबसे अधिक व चतरा विस क्षेत्र में सबसे कम मतदान पर आब चर्चा हो रही हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा संसदीय सीट में इस बार वर्ष 2019 की अपेक्षा 2.04 प्रतिशत कम आनीं 63.03 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे अधिक लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकी सबसे कम चतरा विधानसभा क्षेत्र में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 63.91 प्रतिशत, मनिका विधानसभा क्षेत्र में 63.72 प्रतिशत व पांकी विधानसभा क्षेत्र में 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। चतरा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 89 हजार 926 थे। जिसमें 61.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया गया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि इस वर्ष करीब 63.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऐसे में क्षेत्र में चतरा में हुए कम मतदान व लातेहार में हुए अधिक मतदान पर चर्चा होने लगी है कि आखीर चतरा में पड़े कम वोट व लातेहार में किए गए अधिक मतदान का लाभ किसे मिलेगा। इसका खुलासा तो 4 जून को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इसपर चर्चा जोरो पर है।