बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने चुनाव के बाद किया इटखोरी व मयूरहंड का दौरा, जनता का जताया आभार
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड/इटखोरी(चतरा)। चतरा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह चुनाव के बाद गुरुवार को इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान श्री सिंह क्षेत्र का भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता से मिलकर अभार जताया। इस दौरान भाजपा एवं आजसू कार्यकर्ताओं ने करमा चौक पर श्री सिंह का माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद करमा, सेवाल, मायापूर सोकी समेत अन्य गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर आभार जताते हुए कहा कि मैं आप लोगों के प्यार का ऋणी हूं। आपके हर सुख-दुख में मैं खड़ा रहूंगा। वहीं श्री सिंह गुरुआड़ीह स्थित मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आजसू के चतरा जिला सचिव संतोष कुमार मेहता, मुकेश मेहता, गोपाल मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, समाजसेवी शिवकुमार सिंह, संजय सिंह, चुनाव प्रभारी बसंत नारायण सिंह, रसिक शिरोमणि आदि ने प्रत्याशी श्री सिंह का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इससे पूर्व भाजपा उम्मीदवार श्री सिंह इटखोरी प्रखंड के पितीज एवं इटखोरी पहुंचकर समर्थकों से मिलकर आभार व्यक्त किया। कई चौक चौराहे पर श्री सिंह का जोरदार स्वागत भी किया गया। इटखोरी व मयूरहंड में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद श्री सिंह चुनाव प्रचार के लिए धनबाद रवाना हो गए।