Wednesday, October 30, 2024

बांग्लादेशी सांसद की हत्या के क्या हैं राज…?

पैसे का झगड़ा, ट्रॉली बैग वाली साजिश और कोलकाता के फ्लैट में बड़ी वारदात

न्यूज स्केल डेस्क
कोलकाता। बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता के एक होटल में डेड बाडी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सांसद की पहचान अनवारुल अजीम के रूप में की गई है। समाचार प्रसारन तक अनवारुल का शव बरामद नहीं हुआ है। बांग्लादेश के अवामी लीग पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। आरोप है कि बिजनेस विवाद की वजह से हत्या के इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बांग्लादेश के सांसद की हत्या कोलकाता के न्यू टाउनक्षे में स्थित हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में हुई है। इस फ्लैट से खून के काफी धब्बे भी मिले हैं। हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव को ढूंढने में जुटी है। मामले की जांच बंगाल की सीआईडी को सौंप दी गई है। लेकिन अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि सांसद के बचपन के दोस्त और उनके बिजनेस पार्टनर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल के बचपन का दोस्त और बिजनेस पार्टनर अकतारुज्जमान शाहीन ही मुख्य साजिशकर्ता है। अनवारुल के एक और दोस्त अमानुल्लाह अमान की इस हत्या को अंजाम देने में भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल की हत्या की साजिश रचने के लिए शाहीन कोलकाता गया था। वह कोलकाता में हत्या की योजना को अंतिम रूप देने के बाद बांग्लादेश आ गया था। बाद में अमान सहित छह लोगों ने अनवारुल की तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। बाद में उनके शव के टुकड़े कर उन्हें ट्रॉली बैग में रखकर अज्ञात जगह पर फेंक दिया गया। अकतारुज्जमान शाहीन ने कारोबारी रंजिश के चलते सांसद अनवारुल की हत्या की योजना बनाई थी. शाहीन झेनईदह (झेनईदह) का रहने वाला है। उसके पास अमेरिका की भी नागरिकता है। उसका भाई झेनईदह के कोटचांदपुर म्युनिसिपैलिटी का मेयर है। बता दें कि अनवारुल झेनईदह से ही सांसद थे। शाहीन 30 अप्रैल को अमान और उसकी एक महिला मित्र सिलिस्टा रहमान के साथ कोलकाता पहुंचा था। इन्होंने कोलकाता के सांजिबा गार्डन में एक डुप्लेक्स किराये पर लिया। शाहीन के दो सहयोगी सियाम और जिहाद पहले से ही कोलकाता में थे। इन्होंने साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। शाहीन 10 मई को बांग्लादेश लौट गया। उसने हत्या की पूरी जिम्मेदारी अमान पर सौंप दी। योजना के मुताबिक, अमान ने बांग्लादेश से दो और हिटमैन कोलकाता बुलाए। फैजल शाजी और मुस्ताफिज 11 मई कोलकाता गए और इस साजिश में शामिल हो गए। सांसद अनवारुल 12 मई को दर्शन बॉर्डर के जरिए कोलकाता गए. वह पहले दिन अपने दोस्त गोपाल के घर पर रुके। इस बीच हत्यारे ने उन्हें 13 मई को अपने फ्लैट पर बुलाया.अनवारुल 13 मई को संजीबा गार्डन में अमान के अपार्टमेंट में गया। इस बीच अमान ने अपने साथियों फैजल, मुस्ताफिज, सियाम और जिहाद के साथ मिलकर उन्हें दबोच लिया। उन्होंने अनवारुल से शाहीन को पैसे लौटाने को भी कहा, इसी गहमागहमी में उन्होंने तकिये से मुंह दबाकर अनवारुल की हत्या कर दी। हत्या के बाद अमान ने इसकी जानकारी शाहीन को दी।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page